Free Digital Marketing Course Kaise Kare – डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे ? क्या है डिजिटल मार्केटिंग में करिअर संभावनाये ।  

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे हिन्दी में सीखे । 

क्या आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें?

आज हम कुछ भी खरीदते है चाहे वह मोबाईल फोन हो से लेकर ,कोई रासन का सामान हो और कपड़े की बात करे तो ऑन लाइन कपड़े लोगों की  पहली पसंद है ।  और  इसके लिए आप अक्सर ही गूगल पर इसे सर्च कर जानकारी लेते है, कि किस प्लेटफॉर्म पर आपको बेहतर क्वालिटी होने के साथ साथ सस्ते व आपका मानपसंदीदा प्रोडक्टस आपके बजट के अनुकूल मिले । 

Digital Marketing Course Kaise Kare in Hindi With Certificate

इसके कई कारण भी है जहा एक ओर अलग अलग वैराइटीस के कपड़े केवल एक मोबाईल फोन का इशतेमाल कर एक क्लिक पर खरीद सकते है ये सब यदि संभव हो पाया है तो केवल अनलाइन मार्केटिंग की वजह से । यदि भारत में डिजिटल मार्केटिंग के बिजनस की बात करे तो इसकी इंडस्ट्री 68 बिलियन डॉलर की है ताज्जुब की बात तो यह है की इस इंडस्ट्री के पंख कोरोना वायरस पैन्डेमिक ने खोल दिए है, कहने का मतलब यह है की जहा सारी कोर सेक्टर व इंडस्ट्री धूल फांक रहे है वही डिजिटल मार्केटिंग की इंडस्ट्री दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति करती जा रही है। करीब 70% लोगों की सेलिंग ओर परचेसिंग (खरीदने व बेचने) की ऐक्टिविटी अनलाइन यानि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए करते है । 

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और समझें कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग क्यों है, डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या हैं?

डिजिटल मार्कटर कैसे बन सकते है ?

डिजिटल मार्केटिंग के इन्फ्लूअन्स या प्रभाव को देखते हुए लोगों का झुकाव ट्रडिशनल मार्केटिंग से हटकर डिजिटल मार्केटिंग की ओर चला गया है।  छोटी से लेकर बड़ी कंपनी तक आज डिजिटल मार्केटिंग से अनभिज्ञ नहीं है वो भी इसका फायदा उठाने की सोच रहे है यह जितना जरूरी है उससे कही ज्यादा रोचक इससे सीखना व इसकी मार्केटिंग करना है । ऐसे लोग सोशल मीडिया ( फेस्बूक ,ट्विटर इंस्टा ,snapchat ) ,वेबसाइट्स ,ब्लॉग ,यूट्यूब ,लिंकेडीन गूगल ऐड व गूगल सर्च के माध्यम से अपने ब्रांड या दूसरे के कंपनी के प्रोडक्टस की मार्केटिंग यानि ऐड्वर्टाइज़ करते है  ,उससे मार्कटर कहते है क्यू ये विज्ञापन ऑलिने डिजिटल चैनल के जरिए किए जाते है इसीलिए उन्हे डिजिटल मार्कटर कहते है । 

 इस पोस्ट में डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स कैसे करे इसके बारे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जान पाएंगे । आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो आपको  अपने सपनों का उड़ान भरने में मदद करेगा ,लेकिन जरूरत है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े  । 

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे 

  • यदि हम दो दशक को देखे और उसे आज के डिजिटल युग से तुलना करे तो ऐसा लगता है की हम किसी जादुई दुनिया में आ चुके है आज से पहले किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन के लिए , अपने वस्तुओ व सेवाओ को बहुत लोगों तक पहुचने के लिए उन्हे अखवार, टीवी चैनल्स, रेडियो, पम्पलेट्स, होर्डिंग, बैनर या अनाउन्स्मेन्ट कराने की जरूरत पड़ती थी। इस के साथ साथ इसमे बहुत सामाजिक व्यय ओर काफी समय भी लग जाता था ।  बाबजूद इसके लोगों को या कंपनी  को इच्छिक परिणाम नहीं मिलते थे । लेकिन आज ये विज्ञापन करना बहुत ही आसान हो गया है हम कुछ ही मिनटों में अपने प्रोडक्ट को लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते है वो भी  बहुत ही कम खर्च में ।
  • डिजिटल मार्केटिंग के जरिए सारे समस्या का समाधान हो जाता है ।  जिस प्रकार पहले लोग सिनेमाघरों ,टीवी ads आदि का इस्तेमाल कर लोग तक अपने प्रोडक्ट की पहुँच बनाते थे । उसी प्रकार आज उससे कही बढ़ कर सोशल डिजिटल चैनल्स के जरिए कर सकते है । 
  • डिजिटल चनेल्स में ईमेल websites आदि  आते है । हाल ही में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने की वजह से आर्थिक तंगी से झुझती असम की छह लड़कियों ने मूरहें योगा चटाई बना कर उसकी डिजिटल मार्केटिंग की .। आज उसके प्रोडक्ट जो की एक असम के छोटे से गाँव में  बन रही है ,पहुँच देश के कोने कोने तक हो रही है । इन सारी बातों से आपको डिजिटल मार्केटिंग की गहराई का अंदाजा जरूर ही लगा होगा । 
  • डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से कंपनी अपने विशेष रुचि वाले कस्टमर को टारगेट कर सकते है कंपनी किस उम्र के लोगों को टारगेट करना चाहती है या अपने प्रोडक्ट को किस उम्र के लोगों को दिखवाना चाहती है वो अलग अलग  आयाम पर तय कर सकती है  वो parameters सिटी, country व interest के आधार पर टारगेट किया जा सकता है  
  • उदाहरण के लिए यदि कोई कॉमपनी हेल्थ इंडस्ट्री से संबंधित है अपने प्रोडक्ट के लिए हेल्थ में रुचि रखने वाले ऑडियंस को टारगेट कर सकती है ओर कोई टीचर या कंपनी एजुकेशन से संबंधित है तो वो स्टूडेंट्स को टारगेट कर सकते है । 
  • डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कंपनी कस्टमर की संख्या के साथ उनके एक्शन को माप सकती  है जैसे कोई कस्टमर यदि यूट्यूब पर ऐड देखता है तो कितने मिनट्स या सेकंड तक देखा है कितने लोगों तक उसके ऐड की पहुँच हो रही है जान सकता है जबकि पुराने यानि परम पारिक मार्केटिंग की विधि से यह नहीं पता लगाया जा सकता था कि व्ययक्ति विशेष ने उस ऐड को  देखा भी है या नहीं । 

आज डिजिटल मार्केटिंग बिजनस का एक बहुत बड़ा और जरूरी हिस्सा है आने वाले समय में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ने वाली है जरूरत है लोगों तक इसके बारे में जागरूक करने की ताकि लोग इस तक अपनी पहुच बना सके। क्यूकी हमारी अर्थ व्यवस्था में भी इसका कान्ट्रब्यूशन है। 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे ? Digital Marketing Course Kaise Kare

आज के जरूरत व डिजिटल मार्केटिंग की महत्ता को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना करिअर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की किस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर अपने सपनों को उड़ान दे सकते है डिजिटल मार्केटिंग आसान होने के साथ साथ दिलचस्प भी है जो इस डिजिटल मार्केटिंग की गहराई को नहीं जानते वो इसे करने से कतराते है ये ऐसा समझते है ये काफी महंगा है ओर आम लोगों की समझ से बाहर है । लेकिन्न ऐसा नहीं है ये काफी आसान होने के साथ इसके कोर्स को बहुत सरल भाषा में समझ सकते है क्यू की इस कोर्स में आपको स्कूल की तरह न तो होमे वर्क बनाना है ओर न ही कॉलेज की तरह प्रोफेसर के घंटों लेक्चर सुन कर बोरियत अनुभव करने की जरूरत है ।

डिजिटल मार्कटर बनने से पहले आपको समझना जरूरी है की यह क्या है और कैसे काम करता है यदि आपको भी नहीं पता की यह कोर्स कहा से कर सकते है और किस प्रकार इसका बिल्कुल फ्री में कोर्स करके एक बढ़िया मार्केटर बन कर अपना जीवन बदल सकते है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आप अपनी शहर के किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते है लेकिन तरीका बहुत ही ट्रडिशनल है बेसक ही अप अनलाइन करना पसंद करेंगे । जब भी आप को कुछ करना होता है तब आप फौरन गूगल बाबा का दरवाजा खटखटाते है इस कोर्स को करने के लिए भी आपको गूगल का दरवाजा जाना होगा तो चलिए चलते है । इसके लिए यह दो वेब साइट्स है आप चाहे किसी एक  वेबसीटेस पर कोर्स कर सकते है ।

Google Digital Unlocked 

Google skill shop

इसके अलावा भी कई वेबसाइट्स है जिसके बारे में आगे बात करेंगे फिलहाल गूगल का फ्री प्रसाद पाइए । 

इन दोनों ही वेबसाइट्स पर कोर्स करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस देने की जरूरत नहीं है यह सोलह के सोलह आना फ्री है यदि आप यह पर कोर्स करते है तो कोर्स कम्प्लीशन के बाद आपको एक सर्टिफिकेट गगऑगले की तरफ से दिया जाता है । और इसमे कोई दो राय नहीं की गूगल की तरफ से दिया जाने वाल एह सर्टिफिकेट दुनिया के किसी भी वेबसीटेस से सबसे ज्यादा  मायने रखता है । 

Google digital unlocked

इस वेबसाइट्स से आप गूगल मार्केटिंग के फन्डमेनल सीख सकते है और बारीकियों को विडिओ व टेक्स्ट दोनों माध्यम से सीख सकते है 

STEPS:-

  1. सबसे पहले आपको गूगल में जाके गूगल डिजिटल अन लोककेड सर्च करना होगा उसके बाद गूगल अकाउंट से ही आपको साइन अप करना होगा । 
  2. साइन अप करने के बाद आपके सामने कोर्स डिटेल्स खुल जाएगी, जिसमे 26 module होंगे जिसकी अवधि 40 घंटे की होगी । 
  3. कोर्स को शुरू करने के लिए आपको स्टार्ट (start) पर क्लिक करना होगा । 

Goggle skill shop :-

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में beginners की सीढ़ी पर कर चुके है तो अब आपको गूगल Ads,google analytics, google my business, google ad manager ,google AdMob, और google marketing कर के अपने skill ही नहीं व्यक्तितव पर भी चार चाँद लगा सकते है । 

इसके अलावा coursera वेबसाईट ,लिंकेडीन भी इस तरह के कौरसेस करवाती है अप वह वह से भी कर सकते है ओर यही आप चाहे तो purchase courses udemy, डब्ल्यू 3 (W3) वेबसाइट्स पर कर सकते है । अप किसी भी उम्र व वर्ग के लोग है इससे कोई मतलब नहीं की, आप की  आपका qualification क्या है यदि आप 10th में भी है तो भी इस कोर्स को कर सकते है यही आप बहुत अनुभव है रखने अपने कार्य में और आपको डिजिटल मार्केटिंग का आपको A भी नहीं आता तो ऐसे में आपकी उम्र मए नहीं रखती । 

डिजिटल मार्केटिंग में करिअर 

यदि आपसे कोई डिजिटल मार्केटिंग में करिअर की बात करे इसमे क्या स्कोर है इस बारे में पूछे तो आप  डिजिटल मार्केटिंग की और बढ़ते झुकाव व उन्नति को देखकर उन्हे कह सकते है की डिजिटल मार्केटिंग में उतने ही करिअर ऑप्शन है जीतने आकाश में तारे । इसके बाद तो कोई भी डिजिटल मार्केटिंग के गहराई को नाप लेगा । इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट लेकर अपने का  काम ही गुहार लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है , आप freelancer की तरह काम कर करोड़ कमा सकते है जिससे आपको as a beginner काफी इक्स्पीरीअन्स मिलेगा जिससे आपको अपने आगे के करिअर में काफी मदद मिलेगा । 

For advance digital marketing course Kaise kare, get in touch with us. – एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कसी करे के लिए हमसे संपर्क करें।

इस पोस्ट के जरिए मैंने जो कुछ डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताने की कोशिश की है वह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । मुझे आशा है जिस जानकारी को जानने आपने पोस्ट को ओपन किया वह जानकारी पूरी अवश्य ही हुआ होगा। मैंने इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सरल बनाने की कोशिश की है डिजिटल मार्केटिंग कुछ और नहीं सीधे सबदों में इसे समझे तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की यह कोर्स आपको अनलाइन ऑडियंस को इन्फ्लूअन्स करके selling व purchasing की जाती है । 


इस पोस्ट में बताए गए सभी कोर्स (Digital Marketing course kaise kare) फ्री हैं और उन शुरुआती लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कैरर बनाना चाहते हैं। Google से यह ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करें और Google द्वारा स्वीकृत प्रमाणन प्राप्त करें। इनमें से कौन सा कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा है, उसके अनुसार चुनें।

इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप सीखा – Digital Marketing Course Kaise Kare?

क्या आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न (topic) है?

बेझिझक टिप्पणी में पूछें। सलाह देने के साथ-साथ मैं आपका मार्गदर्शन भी करूंगा।

अगर आप हमसे पूरा एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना चाहते हैं। फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरें।

हम जल्द ही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए आपसे संपर्क करेंगे।


Join our Facebook group of digital marketing course. – डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।