गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे (google free digital marketing course in Hindi)

Google Free Digital Marketing Course in Hindi – पूरा गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में, जानें और डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया, यूट्यूब, ईमेल मार्केटिंग, एसईओ के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाएं।


Google पाठ्यक्रम के साथ डिजिटल मार्केटिंग के मूल सिद्धांत सीखें। पूरा गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में, जानें और डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया, यूट्यूब, ईमेल मार्केटिंग, एसईओ के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाएं।

ऐसे कई सारे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स है जो गूगल के जरिए कर सकते है भी बिल्कुल फ्री । डिजिटल मार्केटिंग की बढ़ती मांग देखते हुए किसी आम इंसान के लिए यह करना जरूरी भी हो जाता है । गूगल के द्वारा कोर्स करके आप डिजिटल मार्केटिंग के बुनियादी सीखने के साथ साथ इसमें एक्सपर्ट बनने का सफर बिल्कुल आप गूगल का हाथ थामे कर सकते है । आप ऑन लाइन कोर्स चाहे तो कंप्यूटर में , लैपटॉप में , टैबलेट में या तो सबसे आसान अपने हाथ में रखे मोबाईल फोन से भी कर सकते है । इस पोस्ट में गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे किया जा सकता है ,इसकी विस्तृत जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों में मिलेगा, बाकायदा आप इस पोस्ट को पूरा पढे ताकि आप भी उस मौके के लाभ उठाए जो गूगल ने बिल्कुल फ्री में दिए है । 

गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कौन-कौन कर सकता है ? Google Free Digital Marketing Course in Hindi

  • कोई भी ग्रैजूइटस स्टूडेंट्स जो डिजिटल मार्केटिंग में अपने करिअर को आजमाना चाहते है या इस क्षेत्र में टिमटिमाते सितारे की तरह चमकना चाहते है ,वो इस कोर्स को कर सकते है । 
  • कोई भी प्रोफेशनलस् जो डिजिटल मार्केटिंग में काम करने के ईछुक है या सफलता की सीढ़ी डिजिटल मार्केटिंग के साथ चढ़ना चाहते है तो वो इस कोर्स को कर सकते है । 
  • कोई एंटेरपरेनउर्स जो ऑन लाइन बिजनस को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप गूगल पर फ्री कोर्स कर सकते है । 
  • जो एक बेहतर डिजिटल की दुनिया में मार्कटर बन अपना नाम कमाना चाहते है। 
  • वो स्टूडेंट्स या एंटेरपरेनउर्स जो ऑन लाइन पैसे घर बैठे कमाना चाहते है । 
  • जो ग्रैजूइटस् या नॉन ग्रैजूइटस् स्टूडेंट्स ब्लॉगिंग (blogging) अथवा  अफिलीएट (affiliate) मार्केटिंग करना चाहते है । 
  • गूगल के फ्री कोर्सेस् आपको वीडियोज़ के जरिए कर सकते है व वेबनार (webinar)भी  अटेन्ड (attend) कर सकते है । गूगल में सारे डिजिटल कोर्स करने पर आपको एक ऑन लाइन ही सर्टिफिकेट भी मिलता है । 

Digital marketing फ्री courses at Google.

डिजिटल मार्कटर बनने से पहले आपको समझना जरूरी है की यह क्या है और कैसे काम करता है यदि आपको भी नहीं पता की यह कोर्स कहा से कर सकते है और किस प्रकार इसका बिल्कुल फ्री में कोर्स करके एक बढ़िया मार्केटर बन कर अपना जीवन बदल सकते है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आप अपनी शहर के किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते है लेकिन तरीका बहुत ही ट्रडिशनल है बेशक ही आप ऑनलाइन करना पसंद करेंगे । जब भी आप को कुछ करना होता है तब आप फौरन गूगल बाबा का दरवाजा खटखटाते है इस कोर्स को करने के लिए भी आपको गूगल का दरवाजा जाना होगा तो चलिए चलते है । इसके लिए यह कुछ वेब साइट्स है आप चाहे किसी एक  वेबसीटेस पर कोर्स कर सकते है। 

  1. Google Digital Unlocked 
  2. Google skill shop
  3. Google Ads search
  4. Google Ads Display
  5. Google Ads App
  6. Google Ads video
  7. Google Ads Shopping
  8. Google My business (GMB)

ये सारे कोर्स के अलावा और भी कई सारे कोर्स डिजिटल मार्केटिंग कोर्स है जो आप  कर सकते है । 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस् के प्रकार 

(Types of Digital Marketing Courses)

वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग केवल दो ही रूप में उपलब्ध है । एक पैड (paid) कोर्सेस्  और दूसरा फ्री (free) कोर्सेस् है । 

इसके अलावा उपयोगिता के आधार पर इसके दो प्रकार होते है । 

 स्टैन्डर्ड कोर्स (STANDARD COURSES)

 स्पेसिलाइज़ेड (SPECIALIZED COURSES)

Standard courses: – 

डिजिटल मार्केटिंग के स्टैन्डर्ड कौरसेस में कम्प्लीट कौरसेस करवाए जाते है इसमें डिजिटल मार्केटिंग के सारे बसिक्स क्लेयर हो जाएंगे। यदि आप एक beginner है और आपको लगता है डिजिटल मार्केटिंग एक भारी रकम courses तो ऐसे में आप बिल्कुल गलत सोच रहे है । 

चलिए देखते है कि डिजिटल मार्केटिंग के इस स्टैन्डर्ड कोर्स में ऐसा क्या क्या क्या होगा आपको सीखने के लिए । 

  • सच्च इंजन ऑपटिमाइजेसन( Search Engine Optimisation) की बुनियादी  बाते 
  • पे पर क्लिक प्रोग्राम (Pay Per Click Program)
  • कंटेन्ट मार्केटिंग (Content Marketing)
  • ब्लॉग मार्केटिंग Blog Marketing
  • लिंक डीन मार्केटिंग LinkedIn Marketing
  • गूगल ads मार्केटिंग google ads marketing
  • ईमेल मार्केटिंग email marketing 
  • यूट्यूब मार्केटिंग ( YouTube  marketing ) 
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (फेस्बूक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर आदि  )
  • वेबसीटेस ( websites) मार्केटिंग 
  • एप मार्केटिंग (app marketing)
  • अफिलीएट मार्केटिंग (affiliate marketing)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)(SMM) के basics 

स्टैन्डर्ड कोर्सेस् में आपको कम्प्लीट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिलेंगे । इस प्रकार के स्टैन्डर्ड कोर्स बेगीनर  के लिए व जो इस फील्ड की एबीसी भी नहीं जानते उनके लिए भी ये कोर्सेस् बेहतर है । 

अब करते है स्पेसिलाइज़ेड कोर्सेस् की बात करते है यदि आपके बुनियादी टॉपिक्स बिल्कुल क्लियर हो जाएगा ,यदि आपने शुरुआती में महारथ हासिल कर ली है स्पेसिलाइज़ेड कोर्सेस्  सिर्फ आपके लिए ही है । 

SPECIALISED COURSES

जैसे कि नाम से इसके कम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है इसके एक स्पेशल या कहे तो एक विशेष  सब्जेक्ट के स्पेसिलिस्ट या विशेषज्ञ बन सकते है इसमें सारे कोर्सेस्  की जानकारी  ही नहीं दी जाती है बल्कि डिजिटल मार्केटिंग के एक सब्जेक्ट में आपको एक्सपर्ट बनाता है । 

Specialized courses के नाम कुछ इस प्रकार है । 

  •  अड्वान्स सर्च इंजन आप्टमज़ैशन कोर्स (ADVANCED SEARCH ENGINE OPTIMIZATION COURSE)
  •  एडवांस्ड सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स (ADVANCED SOCIAL MEDIA MARKETING COURSES)

आप किस कोर्स के योग्य है कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए । 

क्या आप बेगीनेर है यदि हाँ तो आप के लिए स्टैन्डर्ड कोर्स बेस्ट होगा ,और यदि आप अनुभवी  है तो ऐसे में यह विशेष कोर्स  करके आप डिजिटल मास्टर बनने के साथ साथ , डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर बन सकते है । 

नीचे दिए दोनों ही वेबसाइट पर कोर्स करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस देने की जरूरत नहीं है यह सोलह के सोलह आना फ्री है यदि आप यह पर कोर्स करते है तो कोर्स कम्प्लीशन के बाद आपको एक सर्टिफिकेट गूगल की तरफ से दिया जाता है । और इसमें कोई दो राय नहीं की गूगल की तरफ से दिया जाने वाला यह सर्टिफिकेट दुनिया के किसी भी वेबसीटेस से सबसे ज्यादा  मायने रखता है । 

Google digital unlocked

इस वेबसाइट्स से आप गूगल मार्केटिंग की बुनियादी टॉपिक्स सीख सकते है और बारीकियों को विडिओ व टेक्स्ट दोनों माध्यम से सीख सकते है 

STEPS: –

  1. सबसे पहले आपको गूगल में जाकर गूगल डिजिटल अन लोककेड सर्च करना होगा उसके बाद गूगल अकाउंट से ही आपको साइन अप करना होगा । 
  2. साइन अप करने के बाद आपके सामने कोर्स डिटेल्स खुल जाएगी, जिसमे 26 मॉडुल (माजूल) होंगे जिसकी अवधि 40 घंटे की होगी । 
  3. कोर्स को शुरू करने के लिए आपको स्टार्ट (start) पर क्लिक करना होगा । 

Goggle skill shop: –

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में प्रारंभ की सीढ़ी पर कर चुके है तो अब आपको गूगल Ads,google analytics, google my business, google ad manager ,google Ad Mob, और  गूगल मार्केटिंग (google marketing)कर के अपने कौशल ही नहीं व्यक्तित्व पर भी चार चाँद लगा सकते है । 

Free Digital marketing course in Hindi 

गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक एप है जिसका नाम है google primer app । यदि आप सोच रहे है की ये सब करने का की फायदा है नहीं है क्यूकी आप सोच रहे है की आपके पास तो कंप्युटर है नहीं , लैपटॉप है ही नहीं या कहे की आपके पास इतने पैसे है ही नहीं की आप टैबलेट , कंप्युटरस्  या लैपटॉप है नहीं तो आप इस कोर्स कैसे करेंगे और आप यह सोच कर निराश हो रहे होंगे लेकिन यदि आप निराह है तो चिंता छोड़िए क्यू कि आपने इस पोस्ट को विज़िट किया है । क्यूकी गूगल प्राइमर एप (google primer app ) को एप अपने मोबाइल फोन से सीधे कर सकते है ,जो आजकल हर किसी के पास उपलब्ध है तो है न खुशी की बात । 

गूगल प्राइमर एप (google primer app) 

  1. Google प्राइमर, Google द्वारा एक निशुल्क मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों, स्टार्टअप्स और नौकरी चाहने वालों को 5 मिनट के इंटरैक्टिव पाठों का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग और व्यावसायिक कौशल सिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नीचे दिए सारे कोर्स आपको गूगल प्राइमर पर उपलब्ध होंगे जिसे आप गूगल प्लेसटोरे में जा कर डाउनलोड कर सकते है । 
  1. Business planning 
  2. Selling
  3. Business Management
  4. Start-up 
  1. Brand & Identity
    1. Brand Building 
    2. Customer engagement 
    3. Website 
    4. User Experience 
  2. Marketing & Measurement
    1. Email Marketing 
    2. Social Media
    3. Content Marketing 
    4. Analytics 
    5. Business insights 
    6. Mobile Marketing 
    7. Video Marketing 
    8. Agency Marketing 

 Google Digital garage app 

यह निश्चित रूप से वो  है जो मैं किसी को भी डिजिटल मार्केटिंग में आने की सलाह दूंगी  या किसी ऐसे व्यक्ति को जिसे अपने या अपने कौशल को पोलिश करने की चाह है या  करने की आवश्यकता है। 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा । 
  • फिर अपने फोन के गूगल अकाउंट से इस गूगल डिजिटल garage एप में जाकर साइन अप करना होगा। 
  •  साइन अप (Sign up) करने के बाद आपको स्टार्ट लर्निंग (start learning) पर क्लिक कर आप अपने डिजिटलकोर्स की यात्रा को शुरू कर सकते है । 

इस ऑप्शन पर जाने के बाद आपसे रजिस्ट्रेशन करने को कहा जायेगा, आप चाहे तो गूगल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर अपनी ईमेल आईडी के द्वारा भी कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री Free online digital marketing courses with certificates by Google in Hindi

रजिस्ट्रेशन करने का बाद आपको अपना पूरा नाम यहां पर लिखना होगा, आपको एक बात ध्यान रखनी हैं कि अपना नाम बिल्कुल सही से लिखे क्योंकि अंत में सर्टिफिकेट पर यही नाम दर्ज होगा। नाम के अलावा आपसे कुछ और जानकारी भी मांगी जाएगी, इसके बाद आप अपने कोर्स के डैशबोर्ड में आ जाएंगे जहां आपका नाम, आपके कोर्स और बैज भी लिखे होंगे। इस कोर्स में कुल मिलाकर 106  पाठ (lesson) होते हैं और ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप इस कोर्स को कितने समय में पूरा कर लेते हैं, आप चाहें तो इसे 7 दिन में भी पूरा कर सकते हैं।

आपको यहां पर 26 अलग-अलग विषय देखने को मिलेंगे, आपको जिस भी lesson को पहले करना है तो वहां मौजूद  स्टार्ट लर्निंग (Start Learning) ऑप्शन दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा। जब भी आप कोई भी पाठ या लेशन  खोलेंगे तो उसमें आपको वहां टीचर्स के द्वारा वीडियो दिखाई देगा । जिसमें आपको उस  पाठ (lesson) के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी, ये वीडियो आपको ध्यान से देखना होगा।  पाठ (lesson )पूरा होने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Check My Knowledge के नाम से, जहां आप अभी तक उस पाठ के बारे में अपने ज्ञान को चेक कर सकते हैं।

कोर्स के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट। 

जब आप इस ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को पूरा कर लेंगे तो एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप सरटिफ़ाइड (certified) हो जाते हैं। उसके बाद आपको डैशबोर्ड पर अपने सर्टिफिकेट को लिंक डीन (LinkedIn) पर शेयर करने का या फिर सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है । इसके अलावा आपको वहां अपनी Certification Progress दिखाई देगी, आप बड़ी आसानी से अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। सर्टिफिकेट में आपका नाम, आपके द्वारा किया गया कोर्स और कोर्स पास करने की तिथि भी लिखी होती हैं।

इसके अलावा coursera वेबसाइट ,लिंक डीन भी इस तरह के कोर्सेस् करवाती है आप वहाँ से भी कर सकते है ओर यही आप चाहे तो पेड कोर्सेस्  Udemy, डब्ल्यू 3 (W3) वेबसाइट पर कर सकते है । साथ ही साथ यूट्यूब भी आपके डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने की लक्ष्य को पूरा कर सकते है। यूट्यूब पर बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग के ट्यूटोरियल बिल्कुल फ्री उपलब्ध है । 

किसी को कोर्स को लेने या ऑन लाइन एनरोल करने से पहले आपको कोर्स या करिक्यूलम की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है आप इन कोर्स को सिख कर फ्रीलैन्सर की तरह काम कर सकते है  या अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकते है या यदि आप बिजनेसमैन है तो डिजिटल मार्कटर बन कर अपने प्रोडक्ट की पहुँच बहुत लोगों व नियत ऑडियंस तक कर सकते है । 

Google द्वारा हिंदी में प्रमाणपत्रों के साथ मुफ़्त ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम पूरा करें। पाठ्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। Free online digital marketing courses with certificates by google in hindi.

हम आपको किफायती मूल्य पर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में सीखने में मदद कर सकते हैं।